इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 से हुई थी. आईपीएल के 12 सीजन सफलतापूर्वक बीत चुके हैं. और अब आईपीएल का 13वा सीजन का लोग बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा लीग है. जिसमे युवा खिलाड़ियों को अपना ज़ोहर दिखने का मौका मिलता है. इस लीग में देशी और विदेशी दोनोँ खिलाड़ी को खेलने का मौका दिया जाता है.
 2008 से खेल रहे हैं ये दिग्गज विदेशी खिलाड़ी, आईपीएल 2020 में भी आएंगे नज़र


आईपीएल में शुरुआत से ही विदेशी खिलाड़ियों ने धूम मचाई है. इस लीग को और बड़ा करने में जितना योगदान भारतीय खिलाड़ियों का है उतना ही योगदान विदेशी खिलाड़ियों का भी है. दुनिया की सबसे अमीर लीग में कुछ विदेशी ऐसे भी है जों अभी तक आईपीएल खेल रहे हैं.

आईपीएल 2020 में भी आएंगे नज़र

आज हम आपको अपने इस ख़ास लेख में यह बताएंगे कि वह कौन-कौन से  विदेशी खिलाड़ी है. जों आईपीएल 2020 में भी नज़र आएंगे.

क्रिस गेल

क्रिस गेल को यूनिवर्सल बॉस भी कहा जाता है. क्योंकि वह दुनिया भर में चल रही सभी लीगों में खेलते हैं. क्रिस गेल 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा है. ये आईपीएल की शुरुआत में कोलकाता नाईट राइडर के लिए खेलते थे. केकेआर के लिए खेलते हुए गेल कुछ ख़ास नही कर सके.
 2008 से खेल रहे हैं ये दिग्गज विदेशी खिलाड़ी, आईपीएल 2020 में भी आएंगे नज़र


लेकिन आईपीएल 2011 में आरसीबी ने इनको अपनी टीम में शामिल किया था. इन्होने आरसीबी के लिए बहुत ही विस्फोटक बल्लेबाजी की और आईपीएल 2011 और 2012 में क्रमश 608 और 733 रन बनाकर ऑरेन्ज कैप अपने नाम की थी.

7 साल आरसीबी के लिए खेलने के बाद पंजाब की टीम ने क्रिस गेल को साल 2018 में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया था. जहाँ भी क्रिस गेल ने खूब रंग जमाया और आक्रामक बल्लेबाजी की. अब आईपीएल 2020 में भी क्रिस गेल पंजाब की टीम से खेलते नज़र आएंगे.

शेन वाटसन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर शेन वाटसन भी आईपीएल 2008 से खेल रहे हैं. आईपीएल की शुरुआत में शेन वाटसन राजस्थान की टीम के लिए खेलते थे. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. राजस्थान को आईपीएल 2008 का ख़िताब जीतने में भी शेन वाटसन का बहुत बड़ा योगदान था.
 2008 से खेल रहे हैं ये दिग्गज विदेशी खिलाड़ी, आईपीएल 2020 में भी आएंगे नज़र


आईपीएल 2016 में राजस्थान की टीम ने शेन वाटसन को नीलामी का रास्ता दिखा दिया और शेन वाटसन को आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था. आईपीएल 2016 और 2017 का आईपीएल शेन वाटसन ने आरसीबी के लिए खेला जिसमे वह कुछ ख़ास प्रदर्शन नही कर सके. और 2018 में आरसीबी ने उनको रिलीज कर दिया. जहाँ शेन वाटसन को 3 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने ख़रीदा था.

शेन वाटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी तक आईपीएल 2018 और 2019 का सीजन खेला है जिसमे उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया है. आईपीएल 2020 भी शेन वाटसन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नज़र आएंगे.

एबी डीविलियर्स 

एबी डीविलियर्स साउथ अफ्रीका के एक महान विकेटकीपर बल्लेबाज है. एबी डीविलियर्स को 360 डिग्री बल्लेबाज भी कहा जाता है. एबी डीविलियर्स ने भी आईपीएल की शुरुआत 2008 से ही की थी. आईपीएल की शुरुआत में यह दिल्ली की टीम से खेलते थे. आईपीएल 2011 में आरसीबी ने उनको अपनी टीम का हिस्सा बना लिया था और अभी तक यह आरसीबी की टीम का हिस्सा है.
 2008 से खेल रहे हैं ये दिग्गज विदेशी खिलाड़ी, आईपीएल 2020 में भी आएंगे नज़र


एबी डीविलियर्स ने अभी तक आईपीएल में कुल154 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 39.95 की शानदार औसत और 152.23 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 4395 रन अपने नाम किये हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शानदार शतक और 33 अर्धशतक भी जड़े हैं. आईपीएल 2020 में भी एबी डीविलियर्स आरसीबी के लिए खेलते नज़र आएंगे.

Read more: ये गेंदबाज टी20 फ़ॉर्मेट में करते हैं शानदार बल्लेबाजी, न० 3 है भारतीय खिलाड़ी

Read more: 2020 में टूट सकते है विश्व क्रिकेट के ये 3 रिकार्ड्स|These 3 records of world cricket can be broken in 2020

Read ,more: 5 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में बहुत नाम कमाया, लेंकिन देश के लिए खेलने का मौका नही मिला

Read more: 3 टीमे जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 10 विकेट से मैच जीते हैं

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे चैनल को लाइक, शेयर और फ़ॉलो कीजिये. जिससे क्रिकेट जगत की नयी और ताजा खबरें हम आप तक सबसे पहले पहुंचाते रहे. धन्यवाद

















Post a Comment

Previous Post Next Post