भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 विश्व कप की तैयारी कर रही है. जिसके लिए भारतीय टीम में कई नये चेहरों को मौका मिलाना है. बीते साल में भी भारतीय टीम ने बहुत नये खिलाड़ियों को मौका दिया था. भारतीय टीम ख़ास तौर पे स्पिन गेंदबाजो को अधिक मौका दे रही है.

वर्तमान समय में भारतीय टीम में चहल, कुलदीप और रविंद्र जटेजा जैसे गेंदबाज खेल रहे हैं. हांलाकि जैसे ये गेंदबाज अच्छे गेंदबाज है पर कुछ समय से ये सभी का फॉर्म कुछ सही नही चल रहा है. कभी तो ये गेंदबाज बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं. तो कभी साधारण गेंदबाज बन कर रहे जाते हैं. इसी के चलते भारतीय टीम टी20 क्रिकेट विश्व कप से पहले कुछ नये स्पिन गेंदबाजो को मौका देना चाहती है.

भारत में कुछ ही समय में आईपीएल 2020 खेला जाना है जिसमे चयनकर्ताओ की नज़र भारत के नये युवा स्पिन गेंदबाजो में होगी. आज हम आपको अपने इस ख़ास लेख में यह बताएंगे, कि वह कौन-कौन से युवा स्पिन गेंदबाज हो सकते हैं जिनको 2020 में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

2020 में ये स्पिनर कर सकते हैं भारतीय टीम में डेब्यू


3-कृष्णपा गौतम

कृष्णपा गौतम आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलते थे. कर्नाटक का यह ऑफ़ स्पिनर अब किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलता नज़र आएगा. कृष्णपा गौतम एक अच्छे आलराउंडर की भूमिका में उभरते नजर आ रहे हैं. जिसका असर उनकी घरेलू क्रिकेट में भी देखने को मिला है.
2020 में ये स्पिनर कर सकते हैं भारतीय टीम में डेब्यू, न० 1 गेंदबाज में है धोनी का हाथ


कृष्णपा गौतम ने आईपीएल में भी अपने आप को एक अच्छे आलराउंडर के तौर में साबित किया है. जिसके कारण उनको इण्डिया ए के लिए भी खेलने का मौका मिला है. और यहाँ भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है.

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन करके कृष्णपा गौतम आपनी जगह भारतीय टीम में बना सकते हैं. इस समय भारतीय टीम को एक स्पिन आलराउंडर की जरूरत भी है.

2-श्रेयस गोपाल 

श्रेयस गोपाल कनार्टक के एक शानदार स्पिन गेंदबाज है. उन्होंने आईपीएल के लगातार दो सीजन बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है. श्रेयस गोपाल आईपीएल 2020 में भी राजस्थान टीम का हिस्सा है.
2020 में ये स्पिनर कर सकते हैं भारतीय टीम में डेब्यू, न० 1 गेंदबाज में है धोनी का हाथ


श्रेयस गोपाल ने हाल में घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रोफ़ी में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके कारण इन्हें इण्डिया ए के लिए खेलने का मौका मिला है. जहाँ भी श्रेयस गोपाल का प्रदर्शन शानदार था.

श्रेयस गोपाल  आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं. श्रेयस गोपाल ही भारतीय चयनकर्ताओ की पहली पसंद भी है

1-आर साईं किशोर 

आर साईं किशोर ने टीएनपीएल में शानदार गेंदबाजी करके सबका ध्यान अपनी ओर खीचा है. आर साईं किशोर को टी20 लीग का स्पेशिलिस गेंदबाज भी कहा जाता है. क्योंकि यह पॉवर प्ले में भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं. यह रन रोकने ने साथ-साथ विकेट भी चटकते हैं.
2020 में ये स्पिनर कर सकते हैं भारतीय टीम में डेब्यू, न० 1 गेंदबाज में है धोनी का हाथ


आर साईं किशोर आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनको भारतीय टीम में भी जगह मिल सकती है. क्योकि उनकी गेंदबाजी में विविधता है. जिसके कारण वह चयनकर्ता की पहली पसंद भी बन सकते हैं.

Read more: महान क्रिकेटरों के 3 ऐसे रिकार्ड्स, जो 2020 में तोड़ सकते हैं विराट कोहली

Read more: आईपीएल 2020 जीतने का दम रखती है मुंबई इंडियंस

Read more: इंग्लैंड के 3 युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिनको लेना पड़ा 30 से भी कम उम्र में संन्यास

Read more: विराट कोहली आईपीएल में बने इन 3 रिकॉर्डस को शायद ही कभी तोड़ पायेगे| viraat kohli ipl records




















Post a Comment

Previous Post Next Post