भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे बेहतर बल्लेबाज है. जिस प्रकार भारतीय कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने रिकॉर्ड की झड़ी सी लगा दी है. ठीक उस ही प्रकार विराट कोहली ने आईपीएल में भी अपना दम दिखाया है. दुनिया की सबसे अमीर और सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में विराट कोहली साल 2008 के पहले सीजन से रॉयल चैल्लेंजर्स की टीम से खेल रहे हैं.

विराट कोहली के लिए आईपीएल में बने इन 3 रिकॉर्ड को तोड़ना होंगा बहुत मुश्किल 

विराट कोहली आईपीएल में बने इन 3 रिकॉर्डस को शायद ही कभी तोड़ पायेगे| viraat kohli ipl records
viraat khohli ipl

इंडियन प्रीमियम लीग की शुरुआत साल 2008 से हो गयी थी और आईपीएल के पहले सीजन से ही विराट कोहली खेल रहे हैं. हांलाकि भारतीय कप्तान के शुरुआती चार साल आईपीएल में कुछ ख़ास नही रहे थे. परन्तु आईपीएल 2012 से लगातार विराट कोहली ने आईपीएल में बहुत दम दिखाया है और आईपीएल के सबसे बड़े रनवीर और आज तक का के आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी भी बन गये हैं.

आज हम आपको अपने इस ख़ास लेख में यह बतायेगे, कि आईपीएल में तीन ऐसे रिकॉर्ड बनाये हैं. जिसकों तोड़ना विराट कोहली के लिए बहुत मुश्किल होंगा.

1-सबसे बड़ी पारी

साल 2012 से विराट कोहली आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और आईपीएल 2016 में तो उन्होंने कमाल की ही बल्लेबाजी की. भारतीय कप्तान ने इस सीजन एक या दो शतक नही बल्किं चार शतक अपने नाम कहिये थे. हांलाकि वह आईपीएल की सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड अपने नाम नही कर सके.
विराट कोहली आईपीएल में बने इन 3 रिकॉर्डस को शायद ही कभी तोड़ पायेगे| viraat kohli ipl records
cris gel ipl


वैसे तो आईपीएल में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड उनके एक समय के साथी रहे क्रिस गेल के नाम है. क्रिस गेल ने सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड आईपीएल 2013 में बनाया था. इस पारी में क्रिस गेल ने 175 रन बनाये थे. जों आज तक आईपीएल में सबसे बड़ी पारी है. 6 सीजन बीत जाने के बाद भी इस रिकॉर्ड को कोई नही तोड़ पाया है. और विराट कोहली के लिए भी ये रिकॉर्ड तोड़ना बहुत मुश्किल साबित होंगा.

2-सबसे तेज शतक 

भारतीय क्रिकेट के लिए तो विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. हांलाकि की विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में भी 4 शतक जड़े थे. जों बहुत ही तूफानी थे. लेकिन विराट कोहली के शतक इतने भी तूफानी नही थे. जों आईपीएल का सबसे तेज शतक होता. भारतीय कप्तान के लिए ये रिकॉर्ड को तोड़ना भी बहुत मुश्किल दिख रहा है.
विराट कोहली आईपीएल में बने इन 3 रिकॉर्डस को शायद ही कभी तोड़ पायेगे| viraat kohli ipl records
cris gel ipl


वेस्टइंडीज़ के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड के साथ ही सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में पुणे इंडिया वारियर्स के खिलाफ खेलते हुए मात्र 30 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.

3-सबसे तेज अर्धशतक

विराट कोहली के नाम आईपीएल के इतिहास में बहुत सी तूफानी पारी खेली है. लेकिन एक रिकॉर्ड आईपीएल में ऐसा है. जिसकों विराट कोहली शायद ही तोड़ पायेगे. भारतीय कप्तान आईपीएल की सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड शायद ही तोड़ सकते हैं.
विराट कोहली आईपीएल में बने इन 3 रिकॉर्डस को शायद ही कभी तोड़ पायेगे| viraat kohli ipl records
k.l.rahul


आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड किसी ओर के पास नही बल्किं भारतीय टीम के सदस्य केएल राहुल के नाम है. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल के खिलाफ आईपीएल 2018 में मात्र 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. जो अभी तक आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक है.

Read more: इन महान खिलाड़ियों का आख़िरी सत्र हो सकता है, आईपीएल 2020

Read more; आईपीएल 2020 जीतने का दम रखती है मुंबई इंडियंस

Read more: युवराज सिंह ने एक टी20 मैच में बनाये हैं, टी20 क्रिकेट के दो सबसे बड़े रिकॉर्ड

Read more: 2020 में टूट सकते है विश्व क्रिकेट के ये 3 रिकार्ड्स|These 3 records of world cricket can be broken in 2020

Read more: 3 टीमे जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 10 विकेट से मैच जीते हैं

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे चैनल को लाइक, शेयर और फ़ॉलो कीजिये. जिससे क्रिकेट जगत की नयी और ताजा खबरें हम आप तक सबसे पहले पहुंचाते रहे. धन्यवाद  


















Post a Comment

Previous Post Next Post