भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्तमान समय में दुनिया के सबसे शानदार खिलाड़ी है. उन्होंने जबसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है तब से विराट कोहली ने कभी पीछे नही देखा है. भारतीय कप्तान ने निरंतरता के साथ रन बनाये हैं. विराट कोहली का पिछला साल भी बहुत अच्छा गया था और उन्होंने रनों की एक झाड़ी सी लगा दी थी. इस दौरान उन्होंने बहुत सी उपलब्धिया भी हांसिल की थी. अब 2020 में भी भारतीय कप्तान विराट कोहली कुछ बड़े और महान खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

आज हम आपको अपने इस ख़ास लेख में यह बतायेगे, कि विराट कोहली किन महान खिलाड़ीयों के और कौन-कौन से रिकॉर्ड साल 2020 में तोड़ सकते हैं.

सचिन को छोड़ सकते हैं, शतको के मामले में पीछे

सचिन तेंदुलकर टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन बनाये हैं और वहीं वनडे क्रिकेट में 18426 रन अपने नाम किये हैं. इस दौरान क्रिकेट के भगवान ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक और वनडे क्रिकेट में 49 शतक जड़े थे.
महान क्रिकेटरों के 3 ऐसे रिकार्ड्स, जो 2020 में तोड़ सकते हैं विराट कोहली

 विराट कोहली अभी टेस्ट क्रिकेट में तो सचिन का रिकॉर्ड नही तोड़ सकते हैं. परन्तु वनडे क्रिकेट में विराट कोहली सचिन के 49 शतक का रिकॉर्ड इस साल जरुर तोड़ सकते हैं.

भारतीय कप्तान विराट कोहली का पिछला साल ही अच्छा नही रहा है बल्किं पूरा दशक ही शानदार रहा है. उन्होंने जब से अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की है तब से लगातार विराट कोहली शानदार फॉर्म में रहे हैं. साल 2019 में कोहली ईसीसी की टेस्ट और वनडे रैंकिंग में 4 स्थान में बरक़रार थे.

एकदिवसीय आकड़े की बात करे. तो विराट कोहली का शानदार फॉर्म जारी रहा है. वह साल 2019 में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन जड़ने के मामलें में दूसरे स्थान पर थे .उन्होंने पिछले साल 26 मैचों में 59.86 की शानदार औसत के साथ 1377 रन अपने नाम किये थे. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े थे.

साल 2019 में 5 शतक लगाने के साथ विराट कोहली के एकदिवसीय क्रिकेट में कुल मिलकर 43 शतक हो चुके हैं. इसी के साथ विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड के और करीब आ गये हैं. अब हो सकता है कि भारतीय कप्तान इस साल सचिन के 49 अंतर्राष्ट्रीय शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

बतौर कप्तान छोड़ सकते हैं, धोनी कों पीछे

बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 200 वनडे मैच खेले है. जिसमे उन्होंने 53.55 की शानदार औसत के साथ 6641 रन बनाये हैं.
महान क्रिकेटरों के 3 ऐसे रिकार्ड्स, जो 2020 में तोड़ सकते हैं विराट कोहली


वहीं वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने अभी तक 83 वनडे मैच में कप्तानी की है. जिसमें उन्होंने 77.60 के औसत के साथ 4889 रन अपने नाम किये हैं. बतौर कप्तान विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी से मात्र 1752 रन दूर है.

साल 2020 में भारत के वर्तमान कप्तान भारत के पूर्व कप्तान कों रनों के मामलें में पीछे छोड़ सकते हैं और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बतौर कप्तान बल्लेबाज बन सकते हैं. 

बतौर कप्तान शतक बनाने के मामले में रिक्की पोंटिंग कों छोड़ सकते हैं पीछे

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज और कप्तान रिक्की पोंटिंग ने बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में 8497 रन बनाये हैं. जिसमे उन्होंने शानदार 22 शतक भी जड़े हैं. हांलाकि विराट कोहली ने भी बतौर कप्तान 83 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 8889 रन बनाये हैं. इस दौरान भारतीय कप्तान ने 21 शानदार शतक भी लगाये हैं.
महान क्रिकेटरों के 3 ऐसे रिकार्ड्स, जो 2020 में तोड़ सकते हैं विराट कोहली


साल 2020 में विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. वह इस साल मात्र 2 शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और खुद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बल्लेबाज बन सकते हैं.

Read more: आईपीएल 2020 में इन 3 युवा खिलाडियों में रहेंगी सबकी नज़र 

Read more: 2020 में टूट सकते है विश्व क्रिकेट के ये 3 रिकार्ड्स|

Read more: 3 टीमे जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 10 विकेट से मैच जीते हैं

Read more: इंग्लैंड के 3 युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिनको लेना पड़ा 30 से भी कम उम्र में संन्यास

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो, तो हमारे चैनल को लाइक, शेयर और फ़ॉलो कीजिये. जिससे क्रिकेट जगत की नयी और ताजा खबरें हम आप तक सबसे पहले पहुंचाते रहे. धन्यवाद  


  

1 Comments

  1. This way my friend Wesley Virgin's tale begins in this SHOCKING AND CONTROVERSIAL video.

    As a matter of fact, Wesley was in the military-and soon after leaving-he found hidden, "SELF MIND CONTROL" tactics that the government and others used to get anything they want.

    THESE are the same methods many celebrities (especially those who "come out of nothing") and the greatest business people used to become wealthy and successful.

    You probably know how you only use 10% of your brain.

    Mostly, that's because the majority of your brain's power is UNCONSCIOUS.

    Perhaps that expression has even occurred INSIDE your own head... as it did in my good friend Wesley Virgin's head about 7 years back, while riding an unlicensed, beat-up garbage bucket of a vehicle without a license and $3.20 in his bank account.

    "I'm so frustrated with living paycheck to paycheck! When will I get my big break?"

    You've been a part of those those questions, isn't it right?

    Your success story is going to start. You need to start believing in YOURSELF.

    CLICK HERE TO LEARN WESLEY'S SECRETS

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post