छोटे पर्दों में अपनी एक्टिंग का सफर तय करने वाली रश्मि देसाई हाल ही के शो 'बिग बॉस 13' की कन्टेसटेंट रह चुकी है. इन्होने कई सीरियलों में काम किया है. बिग बॉस में रश्मि की निजी जिन्दगी से जुड़ी कई बाते सामने आयी थी. जहा रश्मि ने अरहान से ब्रेकप और अपनी माँ के साथ रिश्तों के बारे में बात की. इस शो के दौरान कभी भी रश्मि ने अपने तलाक की बात का जिक्र भी नही किया. लेकिन हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में इन्होने अपनी जिन्दगी से जुड़े कई राज  बयाँ किये.

Read more: स्टार प्लस के ये बाल कलाकार अभीनेत्री जों अब लगती है बहुत ही खूबसुरत और हॉट

टीवी की मशहूर अदाकारा रश्मि देसाई ने तलाक के पांच साल बाद बयाँ की अपने दुःख और दर्द की कहानी
रश्मि देसाई


शादी के पांच साल बाद रश्मि ने अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की है. इन्होंने बताया कि किस तरह इनके साथ शोषण हुआ करता था. और कैसी-कैसी मुसीबतों के बाद इन्होने तलाक का फैसला किया. नंदिश और रश्मि का तलाक 2015 में हुआ था. लेकिन आज तक रश्मि ने किसी भी जगह अपना दर्द बयाँ नही किया था. इस इंटरवयू के जरिये रश्मि की कुछ बाते सामने आयी है.

पहले प्यार फिर शादी अब तलाक 

टीवी की मशहूर अदाकारा रश्मि देसाई ने तलाक के पांच साल बाद बयाँ की अपने दुःख और दर्द की कहानी
रश्मि देसाई

रश्मि और नन्दीश की मुलाक़ात पहली बार उतरन सीरियल से हुई थी. इसके बाद ये दोनों एक दुसरे को डेट करने लगे. और कुछ समय बाद 12 फरवरी 2012 को इन्होने शादी कर ली. लेकिन शादी के एक साल बाद इन दोनों के बीच खटपट शुरू हो गयी. और तीन साल बाद 2015 में इनका तलाक हो गया. ये दौर रश्मि के लिए बहुत ही ज्यादा तनावपूर्ण रहा.

Read more: अपनी खूबसूरती को और ज्यादा निखारने के लिए इन सभी अभिनेत्रियों ने करायी हैं प्लास्टिक सर्जरी

तलाक के बाद डिप्रेशन 

टीवी की मशहूर अदाकारा रश्मि देसाई ने तलाक के पांच साल बाद बयाँ की अपने दुःख और दर्द की कहानी
रश्मि देसाई

रश्मि ने बताया कि तलाक के बाद वो डिप्रेशन में चली गयी और कई सालों तक इस गम को बर्दास्त नही कर
सकी. वो तलाक नही  लेना चाहती थी. और अपनी घर ग्रहस्थी को बचाना चाहती थी. इस शादी से उन्हें एक बेटी है. जिसका नाम मान्या संधू है. इस बात का भी इन्हें बहुत डर था. कि डेवोस के बाद बच्ची का क्या होगा. लेकिन रश्मि और नन्दीश के बीच परिस्तिथिया इतनी खराब हो चुकी थी. कि इन्हें तलाक लेना पड़ा.
तलाक के बाद ये दोनों खुश है

रश्मि ने बताया कि हमारी शादीशुदा जिन्दगी में बहुत ही लड़ाई झगड़े हुआ करते थे.  जिसकी वजह से हम दोनों बहुत परेशान हो गये थे. परिस्तिथिया इतनी बिगड़ चुकी थी. कि तलाक लेना ही पड़ा. आज तलाक के बाद हम दोनों ही खुश है. जभी हम दोनों कही पार्टियों में मिल जाते है. तो कोई शिकायत नही होती. मै इस बात की इज्जत करती हूँ.

Read more: बॉलीवुड के कुछ सितारों ने एक तरफा प्यार करके अपना पूरा जीवन किया है बर्बाद

Read more: अपने-अपने समय की ये मशहूर अभिनेत्रियाँ शादी के बाद छोड़ चुकी हैं फिल्म इंडस्ट्री को

Read more: बिग बॉस 'सीजन तेरह' के चार महीनों के एपिसोड में इन धोखों को नजरअंदाज किया गया जिस पर नहीं गया दर्शको का ध्यान

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे चैनल को लाइक, शेयर और फ़ॉलो कीजिये. जिससे क्रिकेट जगत की नयी और ताजा खबरें हम आप तक सबसे पहले पहुंचाते रहे. धन्यवाद











Post a Comment

Previous Post Next Post