आईपीएल 2020 का आरम्भ 29 मार्च से होने वाला है. जिसमे पहला मुकाबला पिछले बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. आईपीएल के इतिहास में अबतक 5000 रन पूरे करने वाले सिर्फ दो ही खिलाड़ी है. एक विराट कोहली जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में 5412 रन बनाये हैं. और दूसरे सुरेश रैना है जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में 5368 रन अपने नाम किये हैं.

हालांकि आईपीएल 2020 में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जों इस सीजन इन दो खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते है.

आज हम आपको अपने इस ख़ास लेख में यह बताएंगे, कि वह कौन से खिलाड़ी है जों आईपीएल 2020 में अपने 5000 रन पूरे कर सकते हैं और विराट कोहली और सुरेश रैना को रनों के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं.

आईपीएल 2020: ये बल्लेबाज जों इस सत्र में 5000 रन पूरे कर सकते हैं 


रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2008 में डेक्कन चार्जर्स के लिए किया था. उसके बाद 2011 में मुंबई इंडियंस की टीम ने इनको अपने साथ जोड़ लिया था. तब से अबतक रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के साथ जोड़े हैं और इस समय वह मुंबई इंडियंस के कप्तान भी है. अगर रोहित शर्मा का फॉर्म आईपीएल में भी बरकरार रहता है. तो वह जरुर अपने आईपीएल में 5000 रन के पूरे कर सकते हैं.

आईपीएल 2020: ये बल्लेबाज जों इस सत्र में 5000 रन पूरे कर सकते हैं
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने आईपीएल इतिहास में अबतक 188 मैच की 183 पारिया खेली है. जिसमे उन्होंने 130.82 की स्ट्राइक रेट और 31.60 औसत के साथ 4898 रन अपने नाम किये हैं. इस दौरान उनका अधिकतम स्कोर 109 रन रहा है. रोहित शर्मा आईपीएल 2020 में मात्र 102 रन बनाकर अपने आईपीएल करियर में 5000 रन पूरे कर सकते हैं. इस सत्र हिट मैंन ओपनिंग करते हुए नज़र आएंगे.

डेविड वार्नर

डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया टीम के एक आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज है. डेविड वार्नर ने अपना आईपीएल का डेब्यू दिल्ली कैपिटल्स के लिए किया था. उसके बाद इनको 2014 में हैदराबाद की टीम ने अपने साथ जोड़ लिया था. डेविड वार्नर आईपीएल 2017 और 2019 में ऑरेन्ज कैप के विजेता भी बने थे. इन्हीं की कप्तानी में हैदराबाद आईपीएल 2016 का ख़िताब जीतने में कामयाब रहा था.

आईपीएल 2020: ये बल्लेबाज जों इस सत्र में 5000 रन पूरे कर सकते हैं
डेविड वार्नर

डेविड वार्नर ने आईपीएल इतिहास में अबतक 126 पारियाँ खेली है. जिसमे उन्होंने 142.39 की स्ट्राइक रेट और 43.17 की औसत के साथ 4706 रन अपने नाम किये हैं. इस दौरान इन्होने 4 शतक भी जड़े हैं. इनका आईपीएल में अधिकतम स्कोर 126 रन है. डेविड वार्नर अगर आईपीएल 2020 में मात्र 294 रन और लगा देते हैं तो वह आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लेगे. इस सत्र डेविड वार्नर हैदराबाद की कप्तानी करते नज़र आएंगे.

शिखर धवन

शिखर धवन भारतीय टीम के एक आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज है. इन्होने अपना डेब्यू आईपीएल 2008 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए किया था. आईपीएल 2019 में शिखर धवन चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. लेकिन वर्तमान समय में शिखर धवन की फॉर्म कुछ ख़ास नही चल रही है जिसके वजह से भारतीय टीम में भी उनकी जगह नही बन पा रही है. आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन करके ये भारतीय ओपनर एक बार फिर भारतीय टीम में अपनी जगह को मजबूत कर सकता है.

आईपीएल 2020: ये बल्लेबाज जों इस सत्र में 5000 रन पूरे कर सकते हैं
शिखर धवन

शिखर धवन ने आईपीएल इतिहास में अबतक 158 पारियाँ खेली है. जिसमे उन्होंने 124.80 की स्ट्राइक रेट और 33.42 की औसत के साथ 4579 रन अपने नाम किये हैं. शिखर धवन अगर आईपीएल 2020 में मात्र 421 रन और लगा देते हैं तो वह आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लेगे. इन्होने आईपीएल 2016 से हर सीजन 450 से अधिक रन जड़े हैं.

Read more:महान क्रिकेटरों के 3 ऐसे रिकार्ड्स, जो 2020 में तोड़ सकते हैं विराट कोहली

Read more: 3 टीमे जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 10 विकेट से मैच जीते हैं

Read more: 2020 में टूट सकते है विश्व क्रिकेट के ये 3 रिकार्ड्स|These 3 records of world cricket can be broken in 2020

Read more: ये गेंदबाज टी20 फ़ॉर्मेट में करते हैं शानदार बल्लेबाजी, न० 3 है भारतीय खिलाड़ी



























Post a Comment

Previous Post Next Post