भारत और पाकिस्तान के बीच वैसे भी मैच बहुत रोमांचित होते हैं. लेकिन आज हम भारत और पाकिस्तान के बीच 1986 में खेले एक मैच की बात कर रहे हैं. जिस मैच ने भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा का करियर समाप्त कर दिया था. पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम का यह खिलाड़ी आज भी इस मैच को याद नही करना चाहता है. चेतन चौहान दरअसल इस मैच के आखिरी गेंद के लिए जाने जाते हैं. इस मैच की आखिरी गेंद में पाकिस्तान के बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने छक्का जड़कर पाकिस्तान की टीम को जीत दिला दी थी.

भारत और पाकिस्तान के बीच दिल देहला देने वाला मैच, जिसने चेतन शर्मा का करियर समाप्त कर दिया


हालांकि इस मैच में भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज चेतन शर्मा ही थे. इसलिए भारतीय कप्तान कपिल देव ने भी मैच का अंतिम ओवर के लिए चेतन शर्मा को चुना था. इस मैच में पाकिस्तान की टीम को आखिरी ओवर की आखिरी गेंद में जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी. पाकिस्तान की तरफ से जावेद मियांदाद बल्लेबाजी कर रहे थे. और भारत की तरफ से चेतन शर्मा जों इस मैच के सबसे सफल गेंदबाज थे गेंदबाजी कर रहे थे. किसी को भी उम्मीद नही थी. कि जावेद मियांदाद अंतिम गेंद में छक्का जड़ कर पाकिस्तान की टीम को जीत दिला देगे. पर मियांदाद ने ये कारनामा करके पाकिस्तान की टीम को साल 1986 का शारजहाँ कप अपने नाम किया था.

भारत और पाकिस्तान शारजाहाँ कप 1986 मैच का विस्तार 


भारत की पारी 

भारत और पाकिस्तान के बीच दिल देहला देने वाला मैच, जिसने चेतन शर्मा का करियर समाप्त कर दिया
भारतीय टीम

18 अप्रैल 1986 में आँस्ट्रल-एशिया कप का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 245 रन बनाये थे. इस मैच में भारतीय ओपनर बल्लेबाज श्रीकांत और सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. इस मैच में श्रीकांत ने 75 और सुनील गावस्कर ने 92 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा दिलीप वेंगसकर ने भी अर्धशतकीये पारी खेली थी. परन्तु भारतीय टीम का निचला क्रम नही चल पाया और पूरी भारतीय टीम मात्र 245 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज वसीम अकरम थे. जिन्होंने 10 ओवरों में 42 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये थे.

पाकिस्तान का जवाब

भारत और पाकिस्तान के बीच दिल देहला देने वाला मैच, जिसने चेतन शर्मा का करियर समाप्त कर दिया
पाकिस्तान टीम 

246 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नही रही और उनका पहला विकेट मात्र 9 रन में ही गिर गया था. एक समय पाकिस्तान के 4 विकेट मात्र 110 रन में गिर गये थे. परन्तु पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारत के हाथ से मैच छीन लिया था. जावेद मियांदाद इकलोते ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने अपने आखिरी दम तक हार नही मानी और पाकिस्तान की टीम को जीत दिला दी थी. जावेद मियांदाद ने इस मैच में 114 गेंदों में 116 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके भी लगाये थे. मियांदाद ने अपना तीसरा छक्का मैच में अंतिम गेंद में लगाया था.

आखिरी गेंद का रोमांच

भारत और पाकिस्तान के बीच दिल देहला देने वाला मैच, जिसने चेतन शर्मा का करियर समाप्त कर दिया
जावेद मियांदाद 

 

इस मैच में कपिल देव आखिरी ओवर चेतन शर्मा को देते है. जों इस मैच के सबसे सफल गेंदबाज थे. पाकिस्तान की टीम को 5 गेंदों में 10 रन की जरूरत होती है. मियांदाद ओवर की दूसरी गेंद में एक चौका लगा देते हैं. अब 4 गेंद में 6 रन की जरूरत होती है. ओवर की तीसरी गेंद में एक रन मिलता है. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 3 गेंदों में 5 रन की जरूरत होती है. अब ओवर की चौथी गेंद में भारत को विकेट मिल जाता है. पाक को अब 2 गेंद में 5 रन की जरूरत होती है. फिर ओवर की पांचवी गेंद में पाक को एक रन मिल जाता है. अब पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए ओवर की आखिरी गेंद में 4 रन की जरूरत होती है. अब चेतन शर्मा ओवर की अंतिम गेंद फुलटॉस डाल देते हैं. जिसमे जावेद मियांदाद छक्का जड़ कर पाकिस्तान की टीम को जीत दिला देते हैं.

Read more: 3 टीमे जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 10 विकेट से मैच जीते हैं

Read more: महान क्रिकेटरों के 3 ऐसे रिकार्ड्स, जो 2020 में तोड़ सकते हैं विराट कोहली

Read more: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीन गेदबाज

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे चैनल को लाइक, शेयर और फ़ॉलो कीजिये. जिससे क्रिकेट जगत की नयी और ताजा खबरें हम आप तक सबसे पहले पहुंचाते रहे. धन्यवाद














Post a Comment

Previous Post Next Post