क्रिकेट जगत में जब से टी20 क्रिकेट आया है.तब से क्रिकेट बहुत तेजी से बदल गया है.टी20 के आने से वनडे क्रिकेट में भी काफी बदलाव आया है.अब वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक लगने लगे हैं.और 300 से अधिक का स्कोर बहुत आसानी से टीम चेज कर हो जाता है.उसी प्रकार टी20 क्रिकेट में भी अब शतक बहुत आसानी के साथ बन जाते है.पर कुछ गेदबाज ऐसे भी है.जो टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजो को परेशान करते हैं.और बल्लेबाजो को रोकने में सफल रहते है.आज हम इस लेख में उन गेदबाजो के बारे में बात करेगे.जिन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सबसे अधिक विकेट लिए है.सबसे अधिक विकेट लेने की टॉप 3 लिस्ट में दो पाकिस्तानी गेदबाज है.

3-साईद अजमल:

साईद अजमल पाकिस्तान के बहुत शानदार गेदबाज रहे है.अजमल पाकिस्तान के एक महान स्पिनर थे.साईद अजमल को टी20 फॉर्मेट में मास्टर गेदबाज कहा जाता था.साईद अजमल पाकिस्तान के लिए रन रोकने के साथ-साथ अहम मोकों में विकेट भी लिया करते थे.साईद अजमल ने आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान 23 मैच में 16.86 की औसत और 6.79 की प्रतिओवर की इकनोमिक दर से 36 विकेट अपने नाम किये हैं.

2-लसिथ मलिंगा:

लसिथ मलिगा श्रीलंका क्रिकेट के एक बहुत अच्छे गेदबाज माने जाते है.लसिथ मलिगा श्रीलंका टीम के तेज गेदबाज है.मलिगा को यार्कर किंग के नाम से भी जाना जाता है.लसिथ मलिगा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में विकेट लेने की सूची में दूसरे स्थान में आते हैं.लसिथ मलिगा ने 31 मैचों में 20.07 की औसत और 7.43 की साधारण इकनोमिक दर से 38 विकेट हासिल किये हैं.इस बीच उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 5/31 रहा है.

1-शाहिद अफरीदी:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एक बहुत शानदार गेदबाज भी रहे हैं.शाहिद अफरीदी आईसीसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेदबाज भी है.शाहिद अफरीदी ने वर्ल्ड कप के दौरान 34 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 23.25 की औसत और 6.71 रन प्रतिओवर इकनोमिक दर से 39 बल्लेबाजो को पेविलियन की राह दिखाई है.अफरीदी का सबसे शानदार प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट हैं.आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के उद्धाटन वर्ल्ड कप 2007 में शाहिद अफरीदी मैन ऑफ़ द टूनामेंट रहे थे.अफरीदी ने अपना अंतिम टी20 मैच साल 2018 में खेला था.

1 Comments

  1. As stated by Stanford Medical, It is in fact the ONLY reason women in this country get to live 10 years more and weigh an average of 19 KG less than we do.

    (By the way, it has absoloutely NOTHING to do with genetics or some hard exercise and EVERYTHING to about "how" they eat.)

    BTW, I said "HOW", not "what"...

    CLICK on this link to find out if this brief quiz can help you unlock your real weight loss potential

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post