आमिर का बचपन और माता पिता; आमीर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को हुआ था. इनके पिता का नाम ताहिर हुसैन था. जो पेशे से एक निर्माता थे. इनकी माता का नाम जिनत हुसैन है. आमिर एक बहुत ही सुलझे और बड़े कलाकार है. इनके दिव्यन्ग्त चाचा नासिर हुसैन एक फिल्म निर्माता के साथ-साथ एक निर्देशक भी थे. इनके साथ-साथ परिवार के कई सदस्य फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए है.

आमिर के भाई और बहने; आमिर खान के भाई का नाम फ़जल खान है. जो आमिर के साथ मेला फिल्म में काम कर चुके है. इनकी दो बहने है. जिनका नाम फरहत खान और निखत खान है. इनके भांजे भी मोजुदा वक्त में अभिनेता है.

पढ़ाई; आमिर ने शुरुआती पढ़ाई ज.बी.पेटिट स्कूल से की. बाद में आठवी कक्षा तक वो सेंट ऐनी हाइस्कूल तक पड़े फिर नवी और दसवी की पढ़ाई बॉम्बे स्काटिश स्कूल माहिम से की. उन्होंने बारहवी कक्षा की पढ़ाई नारसी मुंजी कोलेज से की.

शादी; आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता के साथ हुई जो आमिर की पहली फिल्म 'पापा कहते है' में एक छोटे से सिन में थी. इनके रिश्ते को आमिर के माता पिता ने एक्सेप्ट नही किया क्योकि रीना हिन्दू थी. उनकी इस शादी से उन्हें दो बच्चे है. लडके का नाम जुनैद और लड़की का नाम इरा है. इन दोनों के आपसी मतभेद के कारण दिसम्बर 2002 को इनका तलाक हो गया.


फिर 2005 को आमिर ने किरन राव से शादी की. जो इनकी फिल्म लगान में सह निर्देशक थी.

करियर; आमिर ने अपने करियर की सुरुवात बचपन में अपने चाचा नासिर हुसैन द्वारा निर्देशित फिल्म 'यादो की बारात' से किया था.


आमिर ने अपना पहला डेब्यू 1988 में 'कयामत से कयामत तक' फिल्म से किया. उनकी पहली ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में धूम मचा दी. और उनके आगे का रास्ता भी बता दिया. 1990 मयून्होने दिल, 1991 में दिल है कि मानता नही',1992 जो जीता वही सिकन्दर, 1993 में हम है राही प्यार के,[जिसके लिए उन्होंने पटकथा भी लिखी],और रंगीला 1995 में. इसके अलावा anदज अपना-अपना जो सलमान खान के साथ थी. इसके रिलीज के समय ये फिल्म असफल रही परन्तु बाद में स्तिथि ठीक हो गयी थी.


आमिर साल में एक या दो फिल्मे ही करते है. 1996 में आई'रजा हिन्दुस्तानी' फिर 1997 में इश्क,1998 में गुलाम,जिसमे उन्होंने पाशर्व गायन भी गया था. 1999 में सरफरोस,अर्थ थी. नये शताब्दी में उनकी फिल्म इलिज हुई मेला जिसमे उनके भाई फैजल ए भी काम किया है.

आमिर खान की निर्माण कम्पनी की फिल्मे; आमिर ने 'लगान' फिल्म में अपने दोस्त आशुतोस से साथ मिलके 2001 में बनाई. फिर उसी साल 'दिल चाहता है' जैसी फिल्म की.


आमिर ने अपने निजी कारणों की वजह से 4 साल का सन्यास लिया फिर 2005 में केतन मेहता की मंगल पांडे और राकेश ओमप्रकाश महरा की पुरूस्कार विजेता फिल्म 2006 की पहली फिल्म बनाई. इसी साल की इनकी अगली फिल्म थी फना जिसे सर्वाधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म कहा गया.

निर्देशित फिल्मे; आमिर ने 2007 को 'तारे जमीन पर' को निर्देशित किया. इसका निर्माण भी किया और अभिनय भी किया. फिर 2008 में आमिर ने अपने भांजे इमरान को 'जाने तू या जाने ना' में लॉन्च किया.

पुरस्कार; 1997'राजा हिन्दुस्तानी' 2002 में 'लगान
बेस्ट एकत्र [क्रिटिक्स]; 2007 'रंग दे बसंती'
बेस्ट मेल डेब्यूट;1989 'कयामत से कयामत तक'
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक; 2008 'तारे जमीन पर'
सर्वश्रेष्ठ फिल्म; 2002'लगान' और 2008 'तारे जमीन पर'

1 Comments

  1. Did you realize there is a 12 word sentence you can speak to your crush... that will trigger intense emotions of love and impulsive attractiveness to you deep within his heart?

    That's because deep inside these 12 words is a "secret signal" that fuels a man's instinct to love, adore and protect you with all his heart...

    12 Words Who Fuel A Man's Desire Impulse

    This instinct is so hardwired into a man's genetics that it will drive him to work harder than ever before to love and admire you.

    Matter-of-fact, triggering this influential instinct is absolutely mandatory to achieving the best possible relationship with your man that the instance you send your man one of these "Secret Signals"...

    ...You'll instantly notice him expose his heart and mind for you in such a way he haven't experienced before and he'll see you as the one and only woman in the world who has ever truly attracted him.

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post