आईपीएल का 13 वा सीजन आने वाला है .आईपीएल  2020 अब मार्च से शुरु होने वाला है.आईपीएल 2020 में 8 टीमें हिस्सा लेगी.अभी तक मुंबई इंडियंस ही एक ऐसी टीम है जिसने आईपीएल के 4 सीजन अपने नाम किये हैं.मुंबई इंडियंस पिछले साल की भी चैम्पियन है.मुंबई इंडियंस चाहेगी की इस बार भी आईपीएल 2020 जीत कर अपनी चैम्पियनशिप बरकरार रखी जाये.

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 की ट्रोफ़ी को अपने नाम कर सकती है.क्योकि मुंबई के पास बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी,गेदबाजी और फील्डिंग है जो किसी भी टीम को परास्त करने के लिए काफी है. यहाँ तक मुंबई के पास स्पोर्टिंग स्टाफ में भी सचिन तेंदुलकर जैसे पूर्व खिलाड़ी मोजूद है.

आज हम आपने इस ख़ास लेख में आपको मुंबई इंडियंस की तागत के बारे में बताएगे, जिससे वह आईपीएल 2020 का ख़िताब अपने नाम कर सकते हैं. आये जानते हैं-

1-मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी:

मुंबई इंडियंस के पास बहुत अच्छी बल्लेबाजी है जिसके दम पर वह आईपीएल 2020 जीतने का दम रखती है

1-रोहित शर्मा:
रोहित शर्मा मुंबई इन्दियास के कप्तान और बहुत ही स्टाइलिश बल्लेबाज भी है.वर्तमान में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी फॉर्म भी कमाल की रही है उन्होंने क्रिकेट के सभी प्ररूप में रन बनाये है.अगर रोहित शर्मा का फॉर्म इसी प्रकार चलता रहा तो मुंबई को आईपीएल 2020 की ट्रोफ़ी जीतने से कोई नही रोक सकता है.

2-क्रिस लिन :
क्रिस लिन ऑस्ट्रेलिया टीम के एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज है क्रिस लिन आईपीएल 2020 से पहले कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खिलते थे.पर आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस ने उनको अपनी टीम में शामिल किया है.जिससे मुंबई इंडियंस की टीम और भी ज्यादा खतरनाक दिख रही है.

2-मुंबई इंडियंस की गेदबाजी:

मुंबई इंडियंस के पास बल्लेबाजी के साथ-साथ बहुत अच्छे अच्छे गेदबाज भी है.जो मुंबई की आईपीएल के शुरु से उनकी तगत भी है.मुंबई के पास दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 गेदबाज है जो कभी भी और किसी भी समय खेल को बदल सकते हैं.

1-जसपीत बुमहरा:जसपीत बुमहरा भारत और विश्व के इस समय के सबसे शानदार गेदबाज है. वह अभी क्रिकेट के सभी प्ररूप खेल रहे है और सभी में अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं.बुमहरा को वैसे टी20 का स्पेशिलिट गेदबाज भी कहते है.अगर मुंबई इंडियंस  आईपीएल 2020 जीतना है तो जसपीत बुमहरा को फॉर्म में रहना होगा.

2-लाथित मलिंगा:लसित मलिंगा श्रीलंका टीम के एक बहुत ही अनुभवी और शानदार गेदबाज है.लसित मलिंगा को टी20 का  स्पेशिलिट गेदबाज भी कहा जाता है.  मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2019 का फाइनल मुकाबला भी लसित मलिंगा ने अपने अंतिम ओवर में जीताया था.

इसे भी पढ़े:युवराज सिंह ने एक टी20 मैच में बनाये हैं, टी20 क्रिकेट के दो सबसे बड़े रिकॉर्ड

1 Comments

  1. This way my acquaintance Wesley Virgin's autobiography begins in this SHOCKING and controversial video.

    Wesley was in the military-and shortly after leaving-he unveiled hidden, "self mind control" secrets that the government and others used to get anything they want.

    THESE are the same tactics many famous people (especially those who "became famous out of nowhere") and top business people used to become rich and successful.

    You probably know how you utilize only 10% of your brain.

    Mostly, that's because the majority of your BRAINPOWER is UNCONSCIOUS.

    Perhaps this expression has even occurred IN YOUR own mind... as it did in my good friend Wesley Virgin's mind about seven years ago, while riding a non-registered, garbage bucket of a car without a license and with $3 in his pocket.

    "I'm so frustrated with living check to check! When will I finally succeed?"

    You took part in those types of conversations, ain't it right?

    Your very own success story is going to start. All you have to do is in YOURSELF.

    CLICK HERE TO LEARN WESLEY'S METHOD

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post