आईपीएल 2020 की शुरुआत अब कुछ ही दिनों बाद होने वाली है. आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी लीग माना जाता है. इस लीग की नीलामी 19 दिसम्बर 2019 को ही हो गयी थी जिसके बाद आईपीएल की चर्चा भी बहुत तेजी से होने लगी है. इस लीग में खिलाड़ियों कों बड़ी-बड़ी रकम में ख़रीदा गया है और सभी टीम के फन्चैजी ने अपनी टीम की कमियों को दूर करने की पूरी कोशिश की है. अब आईपीएल में खेलने वाले सभी खिलाड़ी मैदान में अपना खेल दिखाने को बेताब है.
इंडियन प्रीमियम लीग एक ऐसा लीग है जिसमे धरेलू क्रिकेटर और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर खेलने को बेताब रहते हैं. यहीं करण है कि आईपीएल के 12 सीजन सफलतापूर्वक बीत चुके हैं और आगे भी इस लीग का भविष्य अच्छा दिख रहा है.
आईपीएल 2020 की नीलामी के लिए कुल 927 खिलाड़ियों ने अपना आवेदन दिया था. जिसमे से 713 घरेलू खिलाड़ी है और 258 विदेशी खिलाड़ी है.
आईपीएल 2020 में दर्शकों के लिए एक निराशा जनक बात यह होंगी. कि उनके कुछ स्टार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आईपीएल 2021 का सीजन नही खेल पाएगे. आज हम आपको अपने इस ख़ास लेख में यह बतायेगे, कि वह 3 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कौन-कौन है. जों आईपीएल का अगला सीजन नही खेल पाएगे.
लसिथ मलिंगा श्रीलंका टीम के एक शानदार गेंदबाज है. उन्होंने आईपीएल के सभी सीजन में भाग लिया है. मलिंगा वर्तमान में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. श्रीलंका के इस गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस को बहुत से मैच भी जीताये हैं. वह मुंबई इंडियंस के लिए बहुत लम्बे समय से खेल रहे हैं. इस बार के आईपीएल में लसिथ मलिंगा का अनुभव मुंबई इंडियंस के बहुत काम आ सकता है.
लसिथ मलिंगा को विश्व क्रिकेट में यर्कर किंग भी कहा जाता है. उनके आक्रामण में धीमी गति की गेंद और स्लो बाउंसर भी है. इस गेंदबाज के नाम सीमित ओवरों के क्रिकेट में कुछ अनोखे रिकॉर्ड दर्ज किये हुए है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड मार्च 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट लेने का है.
लसिथ मलिंगा ने अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो में सबसे पहले स्थान में हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल में 154 विकेट अपने नाम किये हैं. लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि आईपीएल 2020 के समापन के बाद ये दिग्गज गेंदबाज क्रिकेट कों अलविदा कह दे.
वेस्टइंडीज़ के महान बल्लेबाज क्रिस गेल को उनिवार्स बॉस भी कहा जाता है. क्रिस गेल दुनिया की सभी टी20 लीग में खेलते हैं. आईपीएल की शुरुआत में इस बल्लेबाज को कोलकाता नाईट राइडर्स ने ख़रीदा था. बाद में क्रिस गेल ने और भी फन्चैजी के लिए आईपीएल में खेला है. क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. उन्होंने आईपीएल में अभी तक कुल 326 छक्के लगाये हैं. अगर वह आईपीएल 2020 में 24 और छक्के लगते हैं तो वह आईपीएल में सबसे पहले 350 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएगे.
क्रिस गेल ने अभी तक आईपीएल में कुल 112 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 4484 रन बनाये हैं. अगर वह इस सीजन मात्र 516 रन बना लेते है तो वह आईपीएल में अपने 5000 रन भी पूरे कर लेगे. आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के ही नाम है. उन्होंने पुणे वारियर्स के खिलाफ मात्र 66 गेदों में 175 रन की पारी खेली थी. इस पारी में बॉस ने 17 गगनचुम्बी छक्के भी लगाये थे.
क्रिस गेल के नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. उन्होंने आईपीएल 2012 में कुल 59 छक्के लगाये थे. क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा है. उन्होंने सबसे ज्यादा 6 शतक आईपीएल में लगाये हैं. जिसमे से 5 शतक रॉयल चल्लेंजेर बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए लगाये थे और 1 शतक किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए जड़ा था. परन्तु हो सकता है कि क्रिस गेल आईपीएल 2021 का हिस्सा नही हो.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज आलराउंडर शेन वाटसन का भी इस साल अंतिम सीजन हो सकता है. शेन वाटसन इस समय चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हैं. शेन वाटसन चेन्नई टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है.
शेन वाटसन का पिछला सीजन भी अच्छा गया था.
शेन वाटसन ने अभी तक आईपीएल में कुल 134 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 139.53 की स्ट्राइक रेट और 31.08 की शानदार औसत के साथ 3575 रन बनाये हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शानदार शतक और 19 अर्धशतक भी लगाये थे. उनका सार्वधिक स्कोर नाबाद 117 रन है. शेन वाटसन ने गेंदबाजी में भी 92 विकेट अपने नाम किये हैं.
इंडियन प्रीमियम लीग एक ऐसा लीग है जिसमे धरेलू क्रिकेटर और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर खेलने को बेताब रहते हैं. यहीं करण है कि आईपीएल के 12 सीजन सफलतापूर्वक बीत चुके हैं और आगे भी इस लीग का भविष्य अच्छा दिख रहा है.
आईपीएल 2020 की नीलामी के लिए कुल 927 खिलाड़ियों ने अपना आवेदन दिया था. जिसमे से 713 घरेलू खिलाड़ी है और 258 विदेशी खिलाड़ी है.
आईपीएल 2020 में दर्शकों के लिए एक निराशा जनक बात यह होंगी. कि उनके कुछ स्टार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आईपीएल 2021 का सीजन नही खेल पाएगे. आज हम आपको अपने इस ख़ास लेख में यह बतायेगे, कि वह 3 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कौन-कौन है. जों आईपीएल का अगला सीजन नही खेल पाएगे.
लसिथ मलिंगा
![]() |
लसिथ मलिंगा आईपीएल |
लसिथ मलिंगा श्रीलंका टीम के एक शानदार गेंदबाज है. उन्होंने आईपीएल के सभी सीजन में भाग लिया है. मलिंगा वर्तमान में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. श्रीलंका के इस गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस को बहुत से मैच भी जीताये हैं. वह मुंबई इंडियंस के लिए बहुत लम्बे समय से खेल रहे हैं. इस बार के आईपीएल में लसिथ मलिंगा का अनुभव मुंबई इंडियंस के बहुत काम आ सकता है.
लसिथ मलिंगा को विश्व क्रिकेट में यर्कर किंग भी कहा जाता है. उनके आक्रामण में धीमी गति की गेंद और स्लो बाउंसर भी है. इस गेंदबाज के नाम सीमित ओवरों के क्रिकेट में कुछ अनोखे रिकॉर्ड दर्ज किये हुए है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड मार्च 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट लेने का है.
लसिथ मलिंगा ने अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो में सबसे पहले स्थान में हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल में 154 विकेट अपने नाम किये हैं. लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि आईपीएल 2020 के समापन के बाद ये दिग्गज गेंदबाज क्रिकेट कों अलविदा कह दे.
क्रिस गेल
![]() |
क्रिस गेल आईपीएल |
वेस्टइंडीज़ के महान बल्लेबाज क्रिस गेल को उनिवार्स बॉस भी कहा जाता है. क्रिस गेल दुनिया की सभी टी20 लीग में खेलते हैं. आईपीएल की शुरुआत में इस बल्लेबाज को कोलकाता नाईट राइडर्स ने ख़रीदा था. बाद में क्रिस गेल ने और भी फन्चैजी के लिए आईपीएल में खेला है. क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. उन्होंने आईपीएल में अभी तक कुल 326 छक्के लगाये हैं. अगर वह आईपीएल 2020 में 24 और छक्के लगते हैं तो वह आईपीएल में सबसे पहले 350 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएगे.
क्रिस गेल ने अभी तक आईपीएल में कुल 112 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 4484 रन बनाये हैं. अगर वह इस सीजन मात्र 516 रन बना लेते है तो वह आईपीएल में अपने 5000 रन भी पूरे कर लेगे. आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के ही नाम है. उन्होंने पुणे वारियर्स के खिलाफ मात्र 66 गेदों में 175 रन की पारी खेली थी. इस पारी में बॉस ने 17 गगनचुम्बी छक्के भी लगाये थे.
क्रिस गेल के नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. उन्होंने आईपीएल 2012 में कुल 59 छक्के लगाये थे. क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा है. उन्होंने सबसे ज्यादा 6 शतक आईपीएल में लगाये हैं. जिसमे से 5 शतक रॉयल चल्लेंजेर बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए लगाये थे और 1 शतक किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए जड़ा था. परन्तु हो सकता है कि क्रिस गेल आईपीएल 2021 का हिस्सा नही हो.
शेन वाटसन
![]() |
शेन वाटसन आईपीएल |
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज आलराउंडर शेन वाटसन का भी इस साल अंतिम सीजन हो सकता है. शेन वाटसन इस समय चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हैं. शेन वाटसन चेन्नई टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है.
शेन वाटसन का पिछला सीजन भी अच्छा गया था.
शेन वाटसन ने अभी तक आईपीएल में कुल 134 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 139.53 की स्ट्राइक रेट और 31.08 की शानदार औसत के साथ 3575 रन बनाये हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शानदार शतक और 19 अर्धशतक भी लगाये थे. उनका सार्वधिक स्कोर नाबाद 117 रन है. शेन वाटसन ने गेंदबाजी में भी 92 विकेट अपने नाम किये हैं.
Do you understand there's a 12 word sentence you can communicate to your crush... that will trigger intense emotions of love and impulsive appeal to you buried within his chest?
ReplyDeleteBecause hidden in these 12 words is a "secret signal" that triggers a man's impulse to love, please and guard you with all his heart...
12 Words That Trigger A Man's Love Instinct
This impulse is so hardwired into a man's brain that it will make him try harder than before to take care of you.
Matter-of-fact, triggering this influential impulse is absolutely mandatory to achieving the best possible relationship with your man that the instance you send your man one of the "Secret Signals"...
...You will instantly notice him expose his soul and mind to you in such a way he haven't experienced before and he'll perceive you as the one and only woman in the galaxy who has ever truly fascinated him.
Post a Comment