भारतीय क्रिकेट आज बहुत आगे पहुँच गया है. भारतीय क्रिकेट में बहुत ऐसे खिलाड़ी भी है.जिन्होंने प्रथम क्लास क्रिकेट में बहुत नाम कमाया है पर आज तक उन खिलाड़ी को देश के लिए खेलने का मोका नही मिला है.आज हम अपने ख़ास लेख में उन खिलाडियों के बारे में जानेगे जो प्रथम क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी भारतीय टीम में जगह नही बना सके.
अमोल मजुमदार प्रथम क्लास क्रिकेट का बहुत बड़ा नाम है. ये बात इस से भी पता चलता है कि मजुमदार ने प्रथम क्लास क्रिकेट में 171 मैच खेले हैं.
अमोल मजुमदार ने प्रथम क्लास करियर के 171 मैचों में 48.13 शानदार औसत के साथ 11167 रन बनाये हैं. अमोल मजुमदार ने 20 साल तक प्रथम क्लास क्रिकेट खेला पर इस बीच उनको कभी भी भारतीय टीम में खेलने का मौका नही मिला.
अमोल मजुमदार ने अपने लिस्ट ए के करियर के 113 मैचों में 38.20 की शानदार औसत के साथ 3286 रन अपने नाम किया है.
सितांशु कोटक सौराष्ट के बहुत बड़े खिलाड़ी है. सितांशु कोटक ने सौराष्ट के लिए घरेलू क्रिकेट में 130 प्रथम क्लास मैच खेले जिसममें उन्होंने 41.76 की शानदार औसत के साथ 8071 रन अपने नाम किये हैं.
सितांशु कोटक ने लिस्ट ए के लिए 89 मैच खेले जिसमे उन्होंने 42.23 की शानदार औसत के साथ 3083 रन बनाये हैं.सितांशु कोटक ने पुरे 20 साल घरेलु क्रिकेट खेला पर कभी भी उनको भारतीय टीम से बुलावा नही आया.
सुनील वाल्सन बायें हाथ के तेज गेदबाज है.सुनील वाल्सन ने दिल्ली के लिए और रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है. वाल्सन ने 75 प्रथम क्लास मैच खेले जिसमें उन्होंने 25.75 की बेहतरीन औसत के साथ 212 विकेट अपने नाम किये है.
सुनील वाल्सन ने लिस्ट ए में 22 मैच में 23 विकेट ही हासिल कर सके.उनके बेहतरीन प्रथम क्लास प्रदर्शन को देखते हुए भी कभी भी उनको देश के लिए खेलने का मोका नही मिला.
उनमुख चंद अंडर19 विश्व विजेता के कप्तान रह चुके हैं. उन्होंने 60 प्रथम क्लास मैच खेले है जिसमे उन्होंने 34.23 की औसत से 3184 रन बनाये हैं.
उनमुख चंद ने लिस्ट ए के करियर में 98 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 41.91 की शानदार औसत के साथ 3730 रन बनाये हैं. उनमुख चंद के शानदार लिस्ट ए के प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम में जगह नही मिली है.
1-अमोल मजुमदार
अमोल मजुमदार ने प्रथम क्लास करियर के 171 मैचों में 48.13 शानदार औसत के साथ 11167 रन बनाये हैं. अमोल मजुमदार ने 20 साल तक प्रथम क्लास क्रिकेट खेला पर इस बीच उनको कभी भी भारतीय टीम में खेलने का मौका नही मिला.
अमोल मजुमदार ने अपने लिस्ट ए के करियर के 113 मैचों में 38.20 की शानदार औसत के साथ 3286 रन अपने नाम किया है.
2-सितांशु कोटक
सितांशु कोटक ने लिस्ट ए के लिए 89 मैच खेले जिसमे उन्होंने 42.23 की शानदार औसत के साथ 3083 रन बनाये हैं.सितांशु कोटक ने पुरे 20 साल घरेलु क्रिकेट खेला पर कभी भी उनको भारतीय टीम से बुलावा नही आया.
3-सुनील वाल्सन
सुनील वाल्सन ने लिस्ट ए में 22 मैच में 23 विकेट ही हासिल कर सके.उनके बेहतरीन प्रथम क्लास प्रदर्शन को देखते हुए भी कभी भी उनको देश के लिए खेलने का मोका नही मिला.
4-उनमुख चंद
उनमुख चंद ने लिस्ट ए के करियर में 98 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 41.91 की शानदार औसत के साथ 3730 रन बनाये हैं. उनमुख चंद के शानदार लिस्ट ए के प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम में जगह नही मिली है.
Post a Comment