टी20 क्रिकेट एक ऐसा फ़ॉर्मेट है जिसमे खेल बहुत ही तेजी से चलता है. इस क्रिकेट में कोई एक बल्लेबाज या एक गेदबाज दूसरे टीम पर अकेले ही भरी पड़ सकता हैं और अपनी टीम को मैच जीता सकता है. जब से टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई हैं. तब से इस क्रिकेट में बहुत सी टीमों ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है. पर कई बार कोई टीम उम्मीद से भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलता है. आज हम आपको अपने इस ख़ास लेख में यह बताएगे कि दुनिया की वह 3 टीमे कौन सी है जो अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 10 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही हैं.

1-साउथ अफ्रीका


 2 फ़रवरी 2007 में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला गया था. जिसमें पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए. निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 129 रन बनाये थे. इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद हाफिज ने सबसे अधिक 25 रन की पारी खेली थी. 130 रनों के जबाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 11.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 132 रन बनाकर टारगेट पूरा कर लिया था. इस दौरान साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 40 गेदों में 71 रन की पारी खेली थी. और लूट्स बोट्समैन ने 52 गेदों में 53 रन की पारी खेली थी.

2- ऑस्ट्रेलिया


साल 2007 के आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान 20 सितम्बर 2007 को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच एक टी20 मैच खेला गया था. जिसमे श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए. 19.3  ओवर में मात्र 101 रन में पूरी टीम सिमट गयी. इस दौरान श्रीलंका की तरफ से जेहान मुबारक ने सबसे अधिक 28 रन की पारी खेली थी. 102 रनों के जबाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोये टारगेट को पूरा कर लिया था. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम गिलक्रिस्ट ने 25 गेदों में 31 रन की पारी खेली थी. और मैथ्यू हेडन ने 38 गेदों में 58 रन की शानदार पारी खेली थी.

3-इंग्लैंड


23 सितम्बर 2011 में वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड टीम के बीच एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला गया था. जिसमे वेस्टइंडीज़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए. 19.4 ओवर में मात्र 125 रन में पूरी टीम आलआउट हो गयी. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज़ की तरफ से जोनसन चाल्स ने 38 गेदों में सबसे अधिक 36 रन की पारी खेली थी. 126 रनों के जबाब में इंग्लैंड की टीम ने 15.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 128 रन बनाकर टारगेट पूरा कर लिया था. इस दौरान इंग्लैंड की तरफ से हेल्स ने 48 गेदों में 62 रन की पारी खेली थी. और केग्र किस्वाइटर ने 49 गेदों में 58 रन की पारी खेली थी.          

Post a Comment

Previous Post Next Post