इंडियन प्रीमियम लीग को दुनिया की सबसे मंहगी और बड़ी लीग माना जाता है. भारत में होने वाले इस लीग ने अपने 12 सीजन सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं. इस लीग में दुनिया भर के बड़े से बड़े क्रिकेटर भाग लेते हैं और अपना जलवा बेखेरते हैं. आईपीएल ने पूरी दुनिया को नये-नये प्रतिभावान खिलाड़ी प्रदान किये हैं. जो आज अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं.
आईपीएल के 13वें सीजन में रहेंगी ख़ास नज़र:
भारतीय क्रिकेट को आईपीएल ने बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रदान किये हैं. जों बाद में भारतीय टीम का अमूल्य हिस्सा बन गये हैं. इस ही तरह आईपीएल 2020 में भी कुछ भारतीय खिलाड़ियों में भी सबकी नज़र बनी होंगी. जों अपने प्रदर्शन से भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खिच सकते हैं.
आईपीएल का 13वा सीजन मार्च के अंत में या अप्रैल के शुरुआती हफ्तों में खेला जायेगा. जिसमें भारत के चयनकर्ताओं कों भारतीय युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने को बहुत उत्सुकता बनी हुई है. तो आज हम आपको अपने इस ख़ास लेख में यह बतायेगे, कि वह खिलाड़ी कौन-कौन है. जिसमें सबकी ही नज़र बनी होंगी.
पृथ्वी शॉ
 |
युवा पृथ्वी शॉ |
पृथ्वी शॉ भारतीय क्रिकेट के सबसे युवा और विस्फोटक बल्लेबाज है. मुंबई के इस बल्लेबाज ने बहुत कम समय में बहुत नाम कमाया है. पृथ्वी शॉ ने अपने बल्लेबाजी का दम घरेलू क्रिकेट में, भारत ए और भारतीय अंडर-19 क्रिकेट में दिखाया है और फिर उन्होंने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन दिखाने में कामयाब रहे हैं.
पृथ्वी शॉ को पहली बार मौका आईपीएल 2018 में मिला था. जब उन पर दिल्ली कैपिटल ने दाव खेला था. जिसकों मुंबई के इस खिलाड़ी ने दोनों हाथ से लपका था. उन्होंने आईपीएल 2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए. 9 मैच में 245 रन अपने नाम किये थे. हांलाकि आईपीएल 2019 उनका कुछ ख़ास नहीं गया था. आईपीएल 2019 में उन्होंने 16 मैच खेले. जिसमे उनके बल्ले से मात्र 353 रन निकले थे.
शुबमान गिल
 |
युवा शुबमान गिल |
भारत को अंडर-19 क्रिकेट ने बहुत से प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रदान किये हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी अंडर-19 विश्व कप 2018 में मिला था. जिसका नाम शुबमान गिल था.
शुबमान गिल ही वह खिलाड़ी थे जिन्होंने भारतीय टीम को विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी और अपने प्रदर्शन से सबको बहुत प्रभावित किया था.
अंडर-19 विश्व कप में छाप छोड़ने के बाद आईपीएल 2018 में कोलकाता नाईट राइडर्स ने शुबमान गिल को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. उन्होंने आईपीएल 2018 में 13 मैचों में 203 रन अपने नाम किये थे. हांलाकि आईपीएल 2019 उनका कुछ ख़ास नहीं गया था. आईपीएल 2019 में उन्होंने 14 मैच खेले. जिसमे उनके बल्ले से मात्र 296 रन निकले थे.
ईशान किशन
 |
युवा ईशान किशन |
ईशान किशन भारतीय क्रिकेट के युवा और प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज है. झारखंड के इस विकेटकीपर ने अंडर-19 की कप्तानी भी की है. फिलाल ईशान किशन
मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हैं. उनको जब भी टीम में जगह मिलती है. तो वह अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करते हैं.
ईशान किशन अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनको सबसे पहले आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस ने अपनी टीम में जगह दी थी. जिसके बाद आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस ने उनको अपनी टीम का हिस्सा बना लिया था. ईशान किशन ने आईपीएल में अबतक 14 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 22.92 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट के साथ 275 रन जड़े हैं.
Your Affiliate Money Making Machine is ready -
ReplyDeletePlus, earning money online using it is as easy as 1---2---3!
Follow the steps below to make money...
STEP 1. Choose which affiliate products you want to promote
STEP 2. Add push button traffic (it LITERALLY takes 2 minutes)
STEP 3. Watch the system explode your list and upsell your affiliate products all for you!
Are you ready to start making money?
Click here to check it out
Post a Comment